PM मोदी, अमित शाह मेरे मित्र, बीजेपी में शामिल होने में कोई बुराई नहीं : दिनेश त्रिवेदी

https://www.newshamtak.com/

 

नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के सांसद दिनेश त्रिवेदी (Dinesh Trivedi) ने शुक्रवार को राज्यसभा में अपने इस्तीफे का ऐलान कर दिया. दिनेश त्रिवेदी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस हम सबने मिलकर बनाई है. लेकिन पार्टी की आत्मा चली गई है. त्रिवेदी ने कहा कि 100-500 करोड़ रुपये सलाहकारों को दिया जा रहा है, क्या यह पैसा गरीबों को नहीं दिया जा सकता. ममता बनर्जी ने तो वामपंथियों के खिलाफ अकेले जमीन पर लड़ाई लड़ी थी, लेकिन अब वैसा नहीं रहा. बीजेपी में जाने के सवाल पर दिनेश त्रिवेदी ने कहा कि नरेंद्र भाई, अमित भाई के साथ उनके रिश्ते अच्छे हैं, बीजेपी का दरवाजा हमेशा उनके खुला है. बीजेपी में जाने की बात उनके लिए फख्र की बात होगी.



बता दें कि दिनेश त्रिवेदी शुक्रवार को सदन में ही इस्तीफे का ऐलान किया. सांसद दिनेश त्रिवेदी ने राज्यसभा में कहा, 'मैं आज यहां से इस्तीफा दे रहा हूं.' .राज्‍यसभा सभापति ने दिनेश त्रिवेदी का इस्‍तीफा स्‍वीकार कर लिया है. चुनाव आयोग से खाली हुए पद पर उप चुनाव कराने के लिए कहा जाएगा.केंद्रीय मंत्री रह चुके त्रिवेदी ने कहा, 'मुझसे अब देखा नहीं जा रहा मुझे घुटन महसूस हो रही है मेरी आत्मा मुझसे आज यह कह रही है यहां बैठे-बैठे आप चुपचाप रहो आज मैं देश के लिए बंगाल के लिए अपना इस्तीफा दे रहा हूं.' 

Post a Comment

और नया पुराने