BPSC 70वीं CCE को लेकर फर्जी सूचना देने वालों पर आयोग का कड़ा एक्शन, आजीवन प्रतिबंधित होंगे अफवाह फैलाने वाले

 BPSC 70th CCE: फर्जी सूचनाएं फैलाने वालों के खिलाफ बिहार लोक सेवा आयोग अब सख्ती के मूड में दिख रहा है, जब छात्रों पर लाठी चार्ज हो गई और पूरा रायता फैल गया. आयोग को इस बारे में पहले से सतर्क रहना चाहिए था. इतनी बड़ी परीक्षा के आयोजन को लेकर फुलप्रूफ सावधानी बरतनी चाहिए थी. 



BPSC 70th CCE 2024: BPSC 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर हाल ही में पटना में बवाल हो गया था और आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों के खिलाफ पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा था. आयोग का मानना है कि यह सब फर्जी सूचनाओं के प्रवाह के चलते हुआ था. आयोग अब फर्जी सूचना देने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने जा रहा है. आयोग के अध्यक्ष परमार रवि मनुभाई ने कहा है कि ऐसी फर्जी सूचनाएं फैलाने वालों के खिलाफ पहले तो नोटिस जारी की जाएगी और बाद में उन्हें आयोग की ओर से आजीवन प्रतिबंधित कर दिया जाएगा. फर्जी सूचनाओं को लेकर आयोग की ओर से यह बड़ा एक्शन माना जा रहा है. 

बता दें कि BPSC 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 13 दिसंबर, 2024 को आयोजित की जाने वाली है. सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म से इस परीक्षा को लेकर एक सूचना वायरल हो रही है, जिसमें बताया जा रहा है, '6 दिसंबर, 2024 से परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी किया गया था. उसे तत्काल प्रभाव से अमान्य घोषित किया जाता है एवम् परीक्षा का प्रवेश-पत्र पुनः जारी किया जाएगा तथा अभ्यर्थियों के कतिपय मांगों को आयोग द्वारा स्वीकार करने की भी बात की गई है.'


Source :- Zee News

Post a Comment

और नया पुराने