GST Fraud News: क्या कोई कमाएगा! चाट बेचने वाले की कमाई कितनी होगी कि 7.5 करोड़ की जीएसटी चोरी कर ली

 Motihari GST Fraud News: मोतिहारी में चाट वाले के नाम पर साढ़े सात करोड़ की जीएसटी चोरी का मामला सामने आया है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. डीआरआई की टीम ने रक्सौल में छापेमारी इसका खुलासा किया.



Motihari News: बिहार के मोतिहारी के रक्सौल में चार दिनों से इनकम टैक्स की टीम रिपुराज राइस मिल पर छापेमारी कर रही है. इसी बीच रक्सौल में ही एक अन्य मामले में साढ़े सात करोड़ के जीएसटी चोरी मामले में एक व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है. वहीं, चाट वाले के नाम पर साढ़े सात करोड़ की जीएसटी चोरी का मामला सामने आया है.

चाट वाले के नाम पर साढ़े सात करोड़ की जीएसटी चोरी

ठेला पर चाट बेचने वाले के नाम पर फर्जी जीएसटी फॉर्म खोलकर आयात के मामले में डीआरआई की टीम ने रक्सौल में छापेमारी किया है. छपेमारी में डीआरआई मुजफ्फरपुर की टीम के साथ रक्सौल पुलिस शामिल थी. आरोप है की रक्सौल के संजीव कुमार गुप्ता ने रक्सौल में चाट के ठेला लगाने वाले एक व्यक्ति के नाम पर फर्जी जीएसटी फॉर्म खोलकर भारत - बंगलादेश के बीच मेट्रापोल सीमा से 7 करोड़ 50 लाख का आयात किया है. 

फर्जी तरीके से 2021 से फर्म संचालित

रक्सौल का संजीव गुप्ता फर्जी तरीके से 2021 से फर्म संचालित कर रहा था. इस गड़बड़ी की भनक जब कोलकाता जीएसटी टीम को लगी तो मुज्जफरपुर जोन से सम्पर्क कर रक्सौल में सत्यापन के लिए मदद मांगा गया. उसके बाद मुजफ्फरपुर की टीम रक्सौल पुलिस के साथ कौड़िहाड में छापेमारी किया. 


Source :- Zee News

Post a Comment

और नया पुराने