Bihar News: बीपीएससी को लेकर हो रहे सियासत के बीच आयोग ने ये साफ कर दिया है कि परीक्षा की तारीफ ने केई बदलाव नहीं किया जाएगा.
वहीं पटना में बीपीएससी कार्यालय के पास विरोध प्रदर्शन के दौरान छात्रों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर भी अब सियासत शुरू हो गई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस मामले को नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री होश में नहीं हैं. राज्य में अफसरशाही चरम सीमा पर है. उनसे बिहार नहीं चल रहा है. इस मामले में जेडीयू मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव जुबान को नियंत्रित कीजिए नहीं तो जुबान मेरा इतना तीखा है ना कि मिर्ची पूरे शरीर में लग जाएगा. बोलने में तो लड़खड़ा जाते हैं और बयान दे रहे हैं.
वहीं बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि हम नेता प्रतिपक्ष को सीरियस नहीं लेते हैं. वह नॉन सीरियस आदमी है. जो प्रदेश के मुख्यमंत्री के लिए इस तरह की भाषा का प्रयोग कर रहा हो उसको सीरियस लेने की जरूरत नहीं है. खुद तो उपमुख्यमंत्री रहे हैं. जब वो सीएम नीतीश कुमार के साथ तो कहते थे कि यही ब्रह्मा विष्णु महेश है और जैसे ही हटा दिए गए वैसे ही कह रहे हैं मुख्यमंत्री होश में नहीं है.
Source :- Zee News
एक टिप्पणी भेजें