पटनासिटी: कंगन घाट पर गंगा नदी में तैरता शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। बही शव मिलने की सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकाला, जहां शव की पहचान तीन दिनों से लापता जंगली प्रसाद लेंन का रहने वाला 42 वर्षीय शम्भू कुमार के रूप में किया. वही परिजनों ने हत्या की आसंका जताई है।पुलिस पूरे मामले की छान बीन में जुट गई है. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कालेज भेज दिया है.
पुलिस का कहना था कि बीते 12 फरबरी को शम्भू प्रसाद अपने घर से किसी काम के लिए निकले थे और फिर घर नही लौटे. परिजनों ने थाने में शम्भू प्रसाद के गुमसुदगी का मामला दर्ज कराया था और आज कंगन घाट के पास गंगा नदी से शव बरामद किया गया है।शव का पोस्टमार्टम के बाद ही पूरी बात सामने आएगी।
एक टिप्पणी भेजें