West Bengal Election Live Updates: पश्चिम बंगाल चुनाव के चौथे चरण में दोपहर 3 बजे तक 53.13% मतदान

https://www.newshamtak.com/


 West Bengal Election Voting LIVE: पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के तहत सुबह सात बजे मतदान प्रक्रिया जारी है. इस चरण में 5 जिलों की 44 सीटों पर मतदाता उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला EVM में दर्ज करा रहे हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में दोपहर 3 बजे तक 53.13% मतदान हुए हैं. मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लंबी लंबी लाइने देखने को मिल रही है. वहीं कुछ जगहों पर हिंसा भी हुई है. कूचबिहार के एक पोलिंग बूथ पर बीजेपी TMC के कार्यकर्ताओं में भिड़त हो गई जिसमें 4 लोगों की जान चली गई.  सुबह सात बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 6.30 तक चलेगा. आज के चुनाव में कुल 1,15,81,022 मतदाता 373 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. हावड़ा में नौ विधानसभा सीटों, दक्षिण 24 परगना में 11, अलीपुरद्वार में पांच, कूचबिहार में नौ और हुगली में 10 सीटों पर मतदान हो रहा है. चौथे चरण में हाई प्रोफाइल मुकाबलों में कोलकाता में बंगाली फिल्म उद्योग का दिल कहे जाने वाले टॉलीगंज से बाबुल सुप्रियो और मौजूदा विधायक अरुप बिस्वास के खिलाफ चुनावी जंग दिलचस्प है. वहीं टीएमसी के महासचिव पार्थ चटर्जी लगातार चौथी बार विधानसभा चुनाव जीतने की कवायद में बेहाला पश्चिम सीट से भाजपा की उम्मीदवार और फिल्म अभिनेत्री श्राबंती चटर्जी को टक्कर दे रहे हैं. 

Post a Comment

और नया पुराने