मेहुल चोकसी के निर्वासन के लिए भारत ने डोमिनिका को भेजे दस्तावेज: एंटीगुआ के PM


 

नई दिल्ली: पीएनबी ऋण घोटाले (PNB Scam) के लिए वांछित हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) के निर्वासन के लिए भारत ने कई दस्तावेज डोमिनिका को भेजे हैं. मेहुल चोकसी इस समय कैरिबियाई द्वीप राष्ट्र (डोमिनिका) में है, जहां वह एंटीगुआ से क्यूबा भागने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया था. 62 वर्षीय चोकसी नागरिकता प्राप्त करने के बाद 2018 से एंटीगुआ में रह रहा था.


भारत की जांच एजेंसियों- केंद्रीय जांच ब्यूरो और प्रवर्तन निदेशालय के सूत्रों ने कहा कि केवल मामले की फाइलें डोमिनिका भेजी गई हैं. सूत्रों ने कहा, विदेश मंत्रालय डोमिनिका और एंटीगुआ की सरकारों के साथ मेहुल चोकसी के मामले को कॉर्डिनेट कर रहा है. सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय मामले में दस्तावेज उपलब्ध करा रहा है.

28 मई को डोमिनिका पहुंचे एक निजी जेट के बारे में पूछे जाने पर एंटीगुआ के प्रधान मंत्री गैस्टन ब्राउन ने आज स्थानीय मीडिया को इसकी पुष्टि की और कहा कि वह निजी जेट भारत का था.

मीडिया से ब्राउन ने कहा, "मेरी समझ यह है कि भारत सरकार ने यह पुष्टि करने के लिए भारतीय अदालतों के कुछ दस्तावेज भेजे हैं कि चोकसी वास्तव में एक भगोड़ा है और मेरी समझ यह है कि दस्तावेज का उपयोग अगले बुधवार को अदालत की सुनवाई में किया जाएगा."


उन्होंने कहा, "भारत सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है कि उसे भारत वापस लाया जाए ताकि वहां आरोप साबित हो सके." सूत्रों ने कहा कि एंटीगुआ से मेहुल चोकसी के भागने से उसका निर्वासन काफी आसान हो गया है.

Soure:- ndtv.in

Post a Comment

और नया पुराने