देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है. साथ ही कोविड-19 से होने वाली मौतों में भी गिरावट आई है. यह आंकड़ा 3,000 से नीचे आ गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,27,510 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान 2,795 मरीजों की जान गई है. वहीं, बीते 24 घंटे में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या फिर ढाई लाख के ऊपर रही.
नए मामलों के साथ ही भारत में संक्रमण के कुल मामलों की तादाद 2 करोड़ 81 लाख के पार (2,81,75,044) पहुंच गई है. वहीं, अब तक कुल 3,31,895 मरीज कोरोना के चलते जान गंवा चुके हैं. दूसरी लहर में कोरोना से मौतों के आंकड़े में काफी तेजी देखी गई. हालांकि, रोजाना होने वाली मौतों की संख्या भी अब धीरे-धीरे कम हो रही है.
Source:- ndtv.in

एक टिप्पणी भेजें