पटना : पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के जल्द संभावित कैबिनेट विस्तार के पहले जनता दल यूनाइटेड और बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish kumar) ने अपने रुख में नरमी के संकेत दिए हैं. गौरतलब है कि वर्ष 2019 के आम चुनाव में एनडीए की जीत के बाद, सहयोगी दल, जेडीयू ने कैबिनेट में अपेक्षित संख्या में मंत्री पद न मिलने के मुद्दे पर मोदी सरकार में शामिल होने से इनकार कर दिया था. बहरहाल, नीतीश ने अब अपने रुख में नरमी के संकेत दिए. उन्होंने कहा- (2019 के घटनाक्रम के मुद्दे पर) जो हुआ सो हुआ. जो भी माननीय प्रधानमंत्री निर्धारित करेंगे, हम उसे स्वीकार करेंगे. नीतीश ने कहा, 'जेडीयू अध्यक्ष आरसीपी सिंह को बीजेपी से बातचीत को अंतिम रूप देने के लिए अधिकृत किया गया है. इस बार जेडीयू, केंद्रीय कैबिनेट में शामिल होगा.
जो हुआ सो हुआ ..आदरणीय @narendramodi जो चाहेंगे वो होगा ये कहना हैं @NitishKumar लेकिन उन्होंने सारा फ़ैसला @RCP_Singh के ऊपर ये कह कर डाल दिया कि सारी ज़िम्मेवारी उनको सौंप दी हैं @ndtvindia @Suparna_Singh @akhileshsharma1 pic.twitter.com/27cNTRdh8I
— manish (@manishndtv) July 6, 2021
Source:- ndtv
एक टिप्पणी भेजें