तेलंगाना पुलिस ने दावा किया है कि तेलंगाना की सत्ताधारी पार्टी के विधायकों को रिश्वत देने की कोशिश की जा रही है. इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है.
तेलंगाना पुलिस ने दावा किया है कि सत्ताधारी पार्टी के विधायकों को रिश्वत देने की कोशिश की जा रही है. इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. साइबराबाद के पुलिस आयुक्त स्टीफन रवींद्र ने कहा है कि तेलंगाना राष्ट्र समिति के चार विधायकों को रिश्वत देने की कोशिश की गयी है. उन विधायकों ने ही पुलिस को सूचना दी जिसके बाद यह कार्रवाई की गयी है. पुलिस ने बताया कि आज शाम अजीज नगर स्थित फार्महाउस की तलाशी ली गई. रवींद्र ने एनडीटीवी को बताया कि विधायकों ने पुलिस को यह कहते हुए बुलाया था कि उन्हें "पार्टी बदलने के लिए मनाया जा रहा है और रिश्वत देने की कोशिश की जा रही है." पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिस को अब तक पता चला है कि हिरासत में लिए गए लोग फर्जी पहचान के आधार पर हैदराबाद आए थे.

एक टिप्पणी भेजें