दुनियाभर में व्हॉटसऐप की सेवा बाधित, उपयोगकर्ता परेशान; अब तक की सबसे लंबे समय तक की बंदी

 व्हॉट्सऐप (Whatsapp) के आज दोपहर करीब एक बजे अचानक सेवा बाधित होने से कस्टमर्स को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.



नई दिल्ली: व्हॉट्सऐप (Whatsapp) की आज भारत में दोपहर करीब एक बजे अचानक सेवा बाधित हो गई है. इसके बाद से कस्टमर्स को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अचानक सर्वर डाउन होने से यूजर्स न मैसेज भेज पा रहे हैं और न ही रिसीव कर पा रहे हैं. यही हाल दुनिया भर के देशों का है. व्हॉट्सऐप के इतिहास में इससे पहले कभी इतने लंबे समय तक सेवा बाधित नहीं रही.  


व्हॉट्सऐप के अलावा फेसबुक और इंस्टाग्राम के स्वामित्व वाली कंपनी मेटा के प्रवक्ता ने कहा कि हम जल्द से जल्द सेवा बहाल करने पर काम कर रहे हैं. हम जानते हैं कि वर्तमान में कुछ लोगों को संदेश भेजने में परेशानी हो रही है. व्हॉट्सऐप के दुनिया भर 200 करोड़ यूजर्स हैं. 

इसी बीच, दुनिया भर में लोग सोशल मीडिया पर व्हॉट्सऐप का मीम्स भी बना रहे हैं. इसके जरिए लोग तरह-तरह से व्हॉट्सऐप का मजाक बना रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह अभी सबसे ज्यादा ट्रेंड कर रहा है.


Post a Comment

और नया पुराने