बताया जा रहा है कि कार की चपेट में आने से बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. राहगीरों ने आनन-फानन में उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान बच्चे ने दम तोड़ दिया. प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, हादसे के समय सांसद अबू ताहेर खान कार के अंदर मौजूद थे. मंत्री ने कहा कि बच्चा कार के सामने आ गया था.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के मुर्शिदाबाद (Murshidabad Accident) जिले में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद अबू ताहेर खान (Taher Khan) की कार की चपेट में आने से बुधवार को एक 4 साल के बच्चे की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि कार की चपेट में आने से बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. राहगीरों ने आनन-फानन में उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान बच्चे ने दम तोड़ दिया.
जानकारी के अनुसार, टीएमसी सांसद अबू ताहेर खान अपनी कार से जा रहे थे. तभी उनकी कार ने मां के साथ बैंक जा रहे चार साल के बच्चे को जोरदार टक्कर मार दी. हालांकि, मंत्री ने कहा कि बच्चा कार के सामने आ गया था.
हादसे को लेकर सांसद ने दुख जताया है. साथ ही उन्होंने कहा कि बच्चा अचानक से गाड़ी के सामने आ गया था. गाड़ी जब तक कंट्रोल हो पाती, उसके पहले ही बच्चे को टक्कर लग गई.
बता दें कि इससे कुछ दिन पहले पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के साहापुर इलाके में एक सरकारी गाड़ी की मोटरसाइकिल से टक्कर में 35 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई. हादसे में उसकी पत्नी और बेटी घायल हो गई. एक अनुमंडल पदाधिकारी (SDO) की कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी थी. मृतक की पहचान पप्पू दास के रूप में हुई.

Most slot bonuses let you play at no cost solely a selected number of slot machines. All information about what video games are a part of} each provide are included within the terms and conditions. This game does not function a progressive jackpot, so 온라인카지노 you do not really want to guess the max each time you spin. Slot machine payouts are proportional to what you wager within the game.
जवाब देंहटाएंएक टिप्पणी भेजें