पोलैंड में मिसाइल हमले से रूस का कोई लेना-देना नहीं, इसके लिए यूक्रेन दोषी : क्रेमलिन

 रूस के रक्षा मंत्रालय की ओर से आए बयान में कहा गया कि, धमाके के मलबे की तस्वीरों से साफ पता चलता है कि यह यूक्रेन के S-300 एयर डिफेंस सिस्टम की गाइडेड एंटी-एयरक्राफ्ट मिसाइल से हुआ.



पोलैंड में मिसाइल हमले पर रूसी संसद की ओर बयान आ गया है. क्रेमलिन ने कहा है कि पोलैंड में हुए हमले का रूस का कोई लेना-देना नहीं है. रूस ने इसके लिए यूक्रेन दोषी ठहराया है. रूस ने बुधवार को पोलैंड में हुए जानलेवा धमाके के लिए दोषी ठहराया. बेल्जियम ने भी कहा था कि पोलैंड में धमाका शायद यूक्रेन के एयर डिफेंस सिस्टम के रूस से आ रही मिसाइल पर फायर करने की वजह से हुआ. 

यह धमाका एक खेत में बनी इमारत में हुआ था. इसमें दो लोगों की मौत हो गई थी. इस धमाके के कारण प्रजेवोडो गांव सदमें में है. पोलैंड में हुए धमाके के कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यूक्रेन संघर्ष के और भड़क जाने की चिंताएं बढ़ गईं थीं.  

नाटो सैन्य संगठन के राजदूतों को पोलैंड में हुए धमाके के बाद एक आपात बैठक करनी पड़ी थी. इसके बाद पोलैंड ने अपनी सेना को हाई अलर्ट पर डाल दिया था.  साथ ही रूसी राजदूत को भी विस्तृत जानकारी देने के लिए तलब किया था. 



Post a Comment

और नया पुराने