1 दिसंबर को Digital Rupee होगा लॉन्च, जानिए आप कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल

 Digital Rupee Launch: RBI की ओर से सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) को उसी मूल्यवर्ग में जारी किया जाएगा, जिसमें पेपर करेंसी और सिक्के जारी किए जाते हैं.



    नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) 1 दिसंबर को डिजिटल रुपये (Digital Rupee) को लॉन्च करने जा रहा है. इसे पायलट परीक्षण के तहत के खुदरा इस्तेमाल के लिए जारी किया जाएगा. केंद्रीय बैंक ने मंगलवार को जारी बयान में डिजिटल करेंसी के खुदरा उपयोग संबंधी पायलट परीक्षण की घोषणा की है. इस पायलट परीक्षण में सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के आठ बैंक शामिल होंगे. रिटेल डिजिटल रुपया ( Retail Digital Rupee) एक डिजिटल टोकन के रूप में होगा. आरबीआई ने कहा कि एक दिसंबर को क्लोज्ड यूजर ग्रुप (सीयूजी) में चुनिंदा जगहों पर यह परीक्षण किया जाएगा. इसमें ग्राहक एवं बैंक मर्चेंट दोनों शामिल होंगे.

इसके पहले केंद्रीय बैंक डिजिटल रुपये (Digital Rupee) के थोक सेगमेंट का पायलट परीक्षण कर चुका है. एक नवंबर को डिजिटल रुपये के थोक सेगमेंट का पहला पायलट परीक्षण हुआ था.

RBI की ओर से सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) को उसी मूल्यवर्ग में जारी किया जाएगा, जिसमें पेपर करेंसी और सिक्के जारी किए जाते हैं. यह परीक्षण दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और भुवनेश्वर में किया जाएगा.

Post a Comment

और नया पुराने