नीतीश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा देने के बाद कहा कि बीते कुछ समय से महागठबंधन में रहते हुए सरकार चलाने में दिक्कत आ रही थी. इसलिए पार्टी के अन्य नेताओं से बात करने के बाद ही ये फैसला लिया गया है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. नीतीश कुमार ने राज्यपाल राजेन्द्र वी आर्लेकर को आज सुबह अपना इस्तीफा सौंप है. नीतीश कुमार एक बार फिर एनडीए में शामिल हो गए हैं. इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि उन्होंने पहले की सरकार को भंग कर दिया है. अब वह महागठबंधन से पहले जो गठबंधन था उसके साथ ही एक बार फिर सरकार बनाने जा रहे हैं. बिहार में हुए इस राजनीतिक बदलाव के बाद अब सूत्रों से खबर आ रही है कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज शाम पटना जा सकते हैं. खबर है कि वह नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल होंगे.
Source :- ndtv
एक टिप्पणी भेजें