Bihar New Cabinet: नीतीश कैबिनेट में मुस्लिम और ब्राह्मण चेहरे को जगह नहीं, इन जातियों से बनाए गए मंत्री

 Bihar Politics: बीते एक हफ्ते तक चली रस्साकशी के बाद आज एक बार फिर नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ मिलकर नई सरकार बना ली. नीतीश कुमार ने आज नवीं बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है.



Bihan New Cabinet: बिहार में बीते एक हफ्ते की सियासी उहापोह और अटकलों पर विराम लगाते हुए नीतीश कुमार ने बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए के साथ मिलकर दोबारा प्रदेश में सरकार का गठन किया है. आज 9वीं बार नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री बन गए. एनडीए की सरकार में लोकसभा चुनाव को देखते हुए और जातिगत समीकरण साधते हुए मंत्री बनाए गए हैं. हालांकि इस कैबिनेट में किसी भी मुस्लिम और ब्राह्मण चेहरे को मंत्रिमंडल में जगह नहीं दी गई है. वहीं नीतीश कुमार ने दावा किया है कि जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा.

बिहार नवनियुक्त संयुक्त गठबंधन वाली सरकार में बीजेपी यूपी, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की तर्ज पर दो उपमुख्यमंत्री बनाए हैं. नए मंत्रीमंडल में मुख्यमंत्री सहित कुल 9 मंत्री शामिल हैं. नए मंत्रिमंडल के गठन के बाद सियासी गलियारों में एक नई चर्चा शुरू हो गई है, वो यह कि मंत्रिमंडल में मुस्लिम और ब्राह्मण चेहरे को जगह न देकर उनकी अनदेखी की गई है.

कैबिनेट में इन नेताओं को मिली जगह

बीजेपी-जेडीयू की गठबंधन वाली नव निर्वाचित कैबिनेट में एक बार फिर से नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. इसके अलावा बीजेपी की तरफ से प्रदेश के पार्टी अध्यक्ष सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा को डिप्टी सीएम बनाया गया है. इसके अलावा बीजेपी के कोटे से डॉ. प्रेम कुमार, जेडीयू के कोटे से विजय कुमार चौधरी, श्रवण कुमार, विजेंद्र यादव, निर्दलीय से सुमित कुमार सिंह और हम पार्टी के संतोष कुमार सुमन को कैबिनेट में शामिल किया गया है. 

नई कैबिनेट में मुस्लिम और ब्राम्हण की अनदेखी?

बिहार कैबिनेट में आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए जातीय समीकरणों को साधने की कोशिश की गई है. हालांकि नवगठित सरकार में मुस्लिम और ब्राह्मण चेहरों को जगह नहीं दी गई है. साल 2023 में बिहार सरकार के जरिये जारी की जातिगत जनगणना के मुताबिक, यहां पर मुस्लिम समुदाय की आबादी 17.70 फीसदी है, जबकि ब्राम्हणों की आबादी 3.55 फीसदी है. 

बिहार के नई मंत्रिमंडल में कस जाति से हैं मंत्री?

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ताल्लुक कुर्मी जाति से है. इसी तरह डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी कोइरी और एक अन्य डिप्टी सीएम विजय सिन्हा भूमिहार जाति से ताल्लुक रखते हैं. आरजेडी वोट बैंक में सेंध लगाने के लिए विजेंद्र यादव को कैबिनेट में जगह दी गई है. इसी तरह प्रेम कुमार (कहार जाति), संतोष कुमार सुमन (दलित) को बिहार सरकार में मंत्री बनाया गया है. वह पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बेटे हैं. सामान्य जाति के वोटर्स को साधने के लिए निर्दलीय विधायक सुमित सिंह मंत्रिमंडल में जगह दी गई है. अटकलें लगाई जा रही हैं कि अगले कुछ दिनों में बिहार मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है. 

शपथ लेने वाले मंत्रियों की जाती

सम्राट चौधरी, बीजेपी MLC - कोइरी
विजय सिन्हा, बीजेपी- भूमिहार
प्रेम कुमार, बीजेपी,- कहार
विजय चौधरी, जेडीयू - भूमिहार
विजेंद्र यादव, जेडीयू - यादव
श्रवण कुमार, जेडीयू - कुर्मी
संतोष सुमन, हम - दलित
सुमित सिंह, निर्दलीय- राजपूत

Source :- abp news

Post a Comment

और नया पुराने