बांग्लादेश में 5 अगस्त 2024 को शेख हसीना के PM पद से इस्तीफा देकर देश छोड़कर भारत आने के बाद से अल्पसंख्यकों पर हमले तेज हुए हैं. बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी से जुड़े कई नेता और कट्टरपंथी समूह लगातार भारत के खिलाफ बयान दे रहे हैं.
#WATCH | Dhaka: After meeting Foreign Adviser Md. Touhid Hossain of Bangladesh, Foreign Secretary Vikram Misri says, "... We also discussed recent developments and I conveyed our concerns including those related to the safety and welfare of minorities... We also discussed… pic.twitter.com/FUXzwluzqs
— ANI (@ANI) December 9, 2024
जयशंकर ने मोहम्मद तौहीद हुसैन से न्यूयॉर्क में की थी बात
इससे पहले सितंबर में विदेश मंत्री एस जयशंकर और बांग्लादेश के विदेश मामलों के सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन के बीच न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान हुई बैठक हुई थी. शेख हसीना के सत्ता से बाहर होने के बाद यह पहली उच्च स्तरीय बातचीत थी, जिसमें तनावपूर्ण माहौल के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित किया गया था.
इस्कॉन मंदिर को फिर बनाया गया था निशाना
शनिवार को बांग्लादेश में कट्टरपंथियों ने एक बार फिर इस्कॉन मंदिर को निशाना बनाया था. राजधानी ढाका में इस्कॉन मंदिर में उपद्रवियों ने आग लगा दी थी. कोलकाता इस्कॉन के उपाध्यक्ष राधारमण दास ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया था कि बांग्लादेश में लगातार वैष्णव सम्प्रदाय और इस्कॉन सदस्यों को टारगेट कर हमले किए जा रहे हैं.
राधारमण दास के मुताबिक, ढाका में श्री श्री राधा कृष्ण मंदिर और श्री श्री महाभाग्य लक्ष्मी नारायण मंदिर में आग लगा दी गई. बांग्लादेश की अंतरिम सरकार से हमारी अपील के बाद भी, पुलिस इन हमलों से निपटने के लिए कोई खास कदम नहीं उठा रही है.
Source :- Ndtv
एक टिप्पणी भेजें