नवी मुंबई एयरपोर्ट के लिए ऐतिहासिक पल, पहली कमर्शियल फ्लाइट की हुई सफल लैंडिंग

 नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NMIA) स्ट्रेटेजिक तौर पर बेहद महत्वपूर्ण है.इसका निर्माण छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (CSMIA) पर बढ़ते यात्री और कार्गो यातायात के बोझ को कम करने के लिए किया जाएगा.




नवी मुंबई :
नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NMIA) पर कमर्शियल विमान की पहली लैंडिग की तैयारी पूरी कर ली गयी है. यह लैंडिग रविवार दोपहर 1 बजे के बाद हुई.  एयरपोर्ट के उत्तरी गेट साइट पर यह लैंडिग करवायी गयी. इस अवसर पर CIDCO और NMIAL के अधिकारी मौजूद थे,यह क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ाने के उद्देश्य से इस महत्वाकांक्षी विमानन परियोजना के विकास में एक बड़े कदम के तौर पर देखा जा रहा है. 


अक्टूबर में उतरा था एयरफोर्स का विमान

बताते चलें कि भारतीय वायु सेना (IAF) का एक विमान सफलतापूर्वक इसके दक्षिणी रनवे पर अक्तूबर में उतरा था.  एयरपोर्ट पर मल्टी रोल टेक्टिकल एयरलिफ्टर (IAF C-295) ने उद्घाटन लैंडिंग की थी. इस एयरपोर्ट का निर्माण महामारी के दौरान अगस्त 2021 में शुरू हुआ था और 2025 की शुरुआत में यह शुरू होने वाला है. अदाणी ग्रुप के ग्रीनफील्ड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के डेवलपमेंट में यह एक महत्वपूर्ण मील के पत्थर के तौर पर देखा जा रहा है. 




नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण क्यों महत्वपूर्ण है? 

मुंबई के मौजूदा हवाई अड्डे का दबाव में कमी आएगी, यात्रियों को होगा फायदा.नए हवाई अड्डे से यात्री और कार्गो ट्रैफिक का बोझ कम होगा, जिससे परिचालन अधिक सुगम और कुशल बनेगा.

आर्थिक विकास में आएगी तेजी,स्थानीय उद्योगों, व्यापार, रियल एस्टेट और रोजगार के अवसरों में इसके निर्माण से तेजी आएगी.

मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी इस एयरपोर्ट को मिलेगी, मुंबई और पुणे जैसे प्रमुख शहरों के साथ बेहतर कनेक्टिविटी इस एयरपोर्ट को मिलेगी.. 

नवी मुंबई जैसे क्षेत्र में बुनियादी ढांचे का विकास होगा, जिससे मुंबई के मुख्य इलाकों पर जनसंख्या का दबाव कम होगा. 

स्ट्रेटेजिक तौर पर बेहद महत्वपूर्ण है यह एयरपोर्ट

एनएमआईए की रणनीतिक स्थिति इसे भविष्य के भारत के सबसे प्रमुख विमानन केंद्रों में से एक बनाती है. यह महाराष्ट्र और पश्चिमी भारत दोनों के लिए प्रवेश द्वार के रूप में कार्य करेगा. एनएमआईएएल को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों तरह के यात्रियों की जरूरत के मुताबिक डिजाइन किया गया है. इसमें अत्याधुनिक सुविधाएं हैं, जिसमें बड़े कामर्शियल एयरक्रॉफ्ट को संभालने में सक्षम 3,700 मीटर का रनवे, आधुनिक यात्री टर्मिनल और एडवांस एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम शामिल हैं.


Source :- Ndtv

Post a Comment

और नया पुराने