Prashant Kishor Jail: प्रशांत किशोर ने कोर्ट के जरिए दी गई बेल के शर्त को मानने से इनकार कर दिया है. उसके बाद कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
WATCH | प्रशांत किशोर ने जमानत के लिए नहीं भरा बेल बॉन्ड.... न्यायिक हिरासत में भेजा गया
— ABP News (@ABPNews) January 6, 2025
देखिए 'रणनीति' (@Sheerin_sherry) के साथ https://t.co/smwhXUROiK #PrashantKishore #Bihar #LatestNews #ABPNews pic.twitter.com/LJvQpwx9ea
डीएम का दावा कानूनी तौर पर की गई कार्रवाई
इससे पहले पटना डीएम ने कहा कि सारी कार्रवाई कानूनी तौर पर की गई है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि हिरासत में लिए गए लोगों में छात्र भी शामिल हैं, लेकिन अब तक जिन 30 लोगों का सत्यापन किया गया है, उनमें से कोई भी छात्र नहीं है. कुछ लोग छात्र होने का दावा कर रहे हैं, उनका भी सत्यापन किया जा रहा है. मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन का कहना है कि कुछ लोग बाहर से आएं हैं, जो स्थिति को आरजक बना सकते थे. इसलिए ये कार्रवाई की गई. बता दें कि 70वीं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर पटना के गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे थे.
Source:- Abp News
एक टिप्पणी भेजें