Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली में एक ही चरण में 5 फरवरी को सभी 70 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. मतदान से पहले मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए सभी दलों की तरफ से वादे किए जा रहे हैं.
दिल्ली के लिए कांग्रेस की गारंटी
— Congress (@INCIndia) January 12, 2025
✅ युवा उड़ान योजना
• युवाओं को एक साल की अप्रेंटिसशिप
• हर महीने मिलेंगे 8,500 रुपए
होगी हर जरूरत पूरी
कांग्रेस है जरूरी ✋#YuvaonKoMilenge8500 pic.twitter.com/Z3uBtBvssy
कांग्रेस ने प्यारी दीदी योजना का किया था ऐलान
इससे पहले दिल्ली में महिलाओं के लिए कांग्रेस ने बड़ी घोषणा की है. हाल ही में कांग्रेस दिल्ली की महिलाओं के लिए प्यारी दीदी योजना का ऐलान कर चुकी है. कांग्रेस की इस योजना के तहत सरकार बनने पर हर महीने महिलाओं को 2500 रुपये दिए जाएंगे. प्यारी दीदी योजना के ऐलान पर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार मौजूद रहे थे. उन्होंने योजना के ऐलान पर कहा था कि हमें इसे उसी मॉडल पर लागू करेंगे,जिसे हमने कर्नाटक में लागू किया था.
दिल्ली में एक ही चरण में डाले जाएंगे वोट
निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था. दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है. दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं, जिसमें से 58 सामान्य श्रेणी की, जबकि 12 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने बताया था कि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 जनवरी है और नामांकन पत्रों की जांच 18 जनवरी तक की जाएगी. उम्मीदवार 20 जनवरी तक अपना नामांकन वापस ले सकेंगे.
Source :- Ndtv
एक टिप्पणी भेजें