बुलेट वाले बाबा महाकुंभ को लेकर बेहद उत्साहित और खुश लग रहे हैं. वह अपनी बाइक से महाकुंभ में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं.
कुंभ में बिछड़ने से बचने के लिए दो बहनों ने किया गजब का जुगाड़!
— NDTV महाकुंभ (@NDTVMahakumbh) January 13, 2025
महाकुंभ में झारखंड के देवघर से आयीं दो बहनें गीता और ललिता ने ना बिछड़ने के लिए अपने हाथ की चूड़ियों को रिबन से बांधा. उन्होंने बताया कि बीते दो दिनों से वो इसी तरह हाथ बांधकर घूम रही हैं.#MahaKumbh2025 pic.twitter.com/AEO5sTKZnT
'हम तो धन्य हो गए', महाकुंभ में पहुंचे विदेशी श्रद्धालु भी गदगद
धर्म और आस्था की नगरी प्रयागराज में महाकुंभ के मौके पर भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है. सुबह साढ़े नौ बजे तक 60 लाख श्रद्धालु मां गंगा में डुबकी लगा चुके हैं. विदेशी पर्यटक भी यहां पहुंचे हैं. पौलेंड से आईं श्रद्धालु क्लाउडिया ने कहा कि मुझे यहां आकर अत्यधिक प्रसन्नता हो रही है. मैंने कभी भी ऐसा महसूस नहीं किया था. कभी नहीं सोचा था कि मुझे कभी जीवन में इस तरह का अनुभव मिलेगा. कल मैं भी स्नान करूंगी. महाकुंभ की दृष्टि से कल का दिन बहुत अहम होने जा रहा है. हालांकि, आज इसकी विधिवत रूप से शुरुआत हो चुकी है, लेकिन कल का दिन शाही स्नान का है और मैं काफी उत्सुक हूं.
बुधादित्य योग में पौष पूर्णिमा में आस्था की डुबकी
पौष पूर्णिमा यानि आज बुधादित्य योग का अद्भुत संयोग बन रहा है. स्नान के बाद सकल कामना सिद्धी, जनकल्याण व राष्ट्र अभ्युदय के लिए यज्ञ-अनुष्ठान आरंभ हो जाएगा. देश-विदेश के संत व श्रद्धालु गंगा, यमुना व अदृश्य सरस्वती की त्रिवेणी(संगम) के पवित्र जम में डुबकी लगाकर भजन-पूजन में रम जाएंगे.
अंडरवाटर ड्रोन, AI कैमरे से निगरानी
भारत के संस्कृति मंत्रालय ने बताया कि पहली बार, संगम क्षेत्र में चौबीसों घंटे निगरानी प्रदान करने के लिए शहर भर में 100 मीटर तक गोता लगाने में सक्षम पानी के नीचे ड्रोन तैनात किए गए हैं. आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) क्षमताओं वाले कम से कम 2,700 कैमरे जो रियल टाइम निगरानी और चेहरे की पहचान तकनीक प्रदान करेंगे, एंट्री गेट्स पर लगाए गए हैं.
क्या है पौराणिक मान्यता?
पौराणिक मान्यता के अनुसार श्रद्धालु एक माह तक नियमपूर्वक संगम तट पर कल्पवास करेंगे. इसके लिए सीएम योगी के मार्गदर्शन में प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने विशेष इंतजाम किए हैं. कल्पवास की शुरुआत आज पौष पूर्णिमा से होगी.
Source :- Ndtv




एक टिप्पणी भेजें