पीएम मोदी ने कहा कि भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 150 वर्षों में न केवल राष्ट्र की सेवा की है, बल्कि वह देश की वैज्ञानिक प्रगति का प्रतीक भी रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के 150वें स्थापना दिवस के समारोह में भाग लिया और 'मिशन मौसम' का शुभारंभ किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने अपने पसंदीदा त्योहार मकर संक्रांति का भी जिक्र किया. कहा कि आज हम आईएमडी की 150वीं वर्षगांठ मना रहे हैं. ये 150 वर्ष न केवल देश के मौसम विभाग की यात्रा के हैं, बल्कि हमारे देश में उन्नत विज्ञान और प्रौद्योगिकी की यात्रा के भी हैं..." IMD ने 150 सालों में न केवल करोड़ों भारतीयों की सेवा की है, बल्कि नई उपलब्धियां भी हासिल की हैं.
पीएम मोदी का पसंदीदा त्योहार मकर संक्रांति
पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय मौसम विभाग की स्थापना मकर संक्रांति के ही करीब 15 जनवरी को हुई थी. मेरा प्रिय त्योहार मकर संक्रांति है. भारतीय परंपरा में मकर संक्राति का कितना महत्व है, सभी जानते हैं. मेरा त्योहार मकर संक्रांति है. आज गुजरात के लोग सब छत पर ही होते हैं. और पूरे दिन पतंग का मजा लेते हैं. मैं भी कभी जब वहां रहता था, तो बड़ा शौक था मेरा. आज अब आपके हूं. आज सूर्य धनु से मकर राशि में प्रवेश करता है. सूर्य धीरे धीरे उत्तर की ओर शिफ्ट होता है. भारतीय परंपरा में इसे उत्तरायण कहते हैं.
ये दिन भारतीय परंपरा में अहम
इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि इस दिन से खेती-बाड़ी के लिए तैयारियां शुरू हो जाती हैं और इसलिए ये दिन भारतीय परंपरा में इतना अहम माना गया है. उत्तर से दक्षिण, पूर्व से पश्चिम भिन्न-भिन्न सांस्कृतिक रंगों में इसे मनाया जाता है. मैं इस अवसर पर सभी देशवासियों को, मकर संक्रांति के साथ जुड़े अनेक विद् पर्वों की भी बहुत-बहुत बधाई देता हूं." 10 साल पहले तक देश के सिर्फ 10 प्रतिशत किसान और पशुपालक मौसम संबंधित सुझावों का इस्तेमाल कर पाते थे. आज यह संख्या 50 प्रतिशत है.
Source :- Ndtv
एक टिप्पणी भेजें