Bihar Panchayat Chunav: ईवीएम के साथ बैलेट पेपर से भी होगा मतदान


बिहार में पंचायत चुनाव के दौरान पंच व सरपंच के पदों के लिए चुनाव बैलेट पेपर से हो सकता है। सूत्रों के अनुसार राज्य निर्वाचन आयोग इस प्रस्ताव पर मंथन कर रहा है। इस संबंध में सभी डीएम से सुझाव मांगे गए हैं। 

राज्य में चार पदों मुखिया, जिला परिषद सदस्य, वार्ड सदस्य व पंचायत समिति सदस्य का चुनाव ईवीएम से कराए जाने पर विचार हो रहा है। जबकि दो पदों पंच व सरपंच का चुनाव बैलेट पेपर से कराये जा सकते हैं। 


सूत्रों ने बताया कि ईवीएम की कमी के कारण आयोग इस प्रस्ताव पर जिलों से प्राप्त सुझावों पर निर्णय कर सकता है। राज्य में पहले सभी पदों के लिए बैलेट पेपर से ही चुनाव कराए जाते थे। पहली बार इस वर्ष ईवीएम से चुनाव का निर्णय हुआ है। 


3 अगस्त से 3 नवंबर के बीच हो सकते हैं पंचायत चुनाव

बिहार में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया 03 अगस्त से 03 नवंबर तक हो सकती है। दस चरणों में पंचायत चुनाव कराने को लेकर तैयारी शुरू की गयी है। इसमें पहले चरण के चुनाव की प्रक्रिया 03 अगस्त को प्रपत्र-5 में सूचना के प्रकाशन के साथ की जा सकती है। जबकि पहले चरण का मतदान 27 अगस्त को होने की संभावना है। इसी प्रकार, दसवें व अंतिम चरण के लिए 04 अक्टूबर को सूचना का प्रकाशन कर 31 अक्टूबर को मतदान कराने की संभावना है। सभी दस चरणों में तीन दिनों के अंदर मतगणना भी कराए जा सकते है। दसवें व अंतिम चरण के चुनाव को लेकर 02 व 03 नवंबर को मतगणना कराए जाने की संभावना है। 

राज्य निर्वाचन आयोग ने तीन दिनों पूर्व वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुई सभी जिलों के जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ बैठक में अगस्त से चुनाव की प्रक्रिया शुरू किए जाने के निर्देश दिए हैं और जिलों से चुनाव से जुड़ी तैयारियों की रिपोर्ट भी मांगी है। हालांकि आधिकारिक सूत्रों ने 03 अगस्त से पंचायत चुनाव की प्रक्रिया शुरू किए जाने संबंधी किसी भी कार्यक्रम के निर्धारित किए जाने से इंकार किया। सूत्रों ने कहा कि जिलों से मांगी गयी रिपोर्ट की विस्तृत समीक्षा के बाद आम चुनाव के कार्यक्रम तय किए जाएंगे। इसके बाद उसे राज्य सरकार की सहमति के लिए भेजा जाएगा। 


 Source:- livehindustan

Post a Comment

और नया पुराने