Manmohan Singh Death: पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने मनमोहन सिंह स्मारक विवाद पर कहा कि बीजेपी खुद को सबसे सुसंस्कृत पार्टी कहती है? मुझे बताए कि क्या किसी पूर्व पीएम का अंतिम संस्कार निगम बोध घाट में हुआ?
NDA सरकार ने डॉ मनमोहन सिंह जी जैसे महान व्यक्तित्व के अंतिम संस्कार एवं स्मारक बनाने को लेकर अनावश्यक विवाद पैदा किया है। जिस व्यक्तित्व को दुनिया सम्मान दे रही है उनका अंतिम संस्कार भारत सरकार किसी विशेष स्थान की जगह निगम बोध घाट पर करवा रही है।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) December 28, 2024
2010 में हमारी सरकार ने भाजपा…
स्मारक स्थल पर विवाद क्यों?
अशोक गहलोत के मुताबिक, "NDA सरकार ने डॉ. मनमोहन सिंह जैसे महान व्यक्तित्व के अंतिम संस्कार एवं स्मारक बनाने को लेकर अनावश्यक विवाद पैदा किया है. जिस व्यक्तित्व को दुनिया सम्मान दे रही है उनका अंतिम संस्कार भारत सरकार किसी विशेष स्थान की जगह निगम बोध घाट पर करवा रही है."
शेखावत और बाल ठाकरे की दिलाई याद
उन्होंने कहा कि साल 2010 में हमारी सरकार ने बीजेपी द्वारा मांग किए बिना ही पूर्व उपराष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत के निधन के बाद उनके परिवार से बात कर जयपुर में उनके अंतिम संस्कार के लिए तुरंत विशेष जगह आवंटित की एवं वहीं स्मारक निर्माण करवाया. कांग्रेस सरकार ने 2012 में महाराष्ट्र में बाल ठाकरे के निधन के बाद मुंबई के शिवाजी पार्क में विशेष स्थान आवंटित कर अंतिम संस्कार करवाया था.
दबाव के आगे झुकी केंद्र सरकार
कांग्रेस ने हमेशा सभी पार्टियों के नेताओं को सम्मानजनक विदाई दी. परंतु बीजेपी द्वारा डॉ. मनमोहन सिंह के साथ ऐसा व्यवहार दुर्भाग्यपूर्ण है. आज उनके निधन पर पूरा देश शोक में है. जब देश के लोगों ने सरकार के इस कदम पर नाराजगी जताई तब जनभावना के दबाव में बीजेपी सरकार भविष्य में स्मारक बनाने की घोषणा कर रही है.
Source :- Ndtv

एक टिप्पणी भेजें