Patna Airport: पटना एयरपोर्ट से जल्द उड़ान भरेंगे इंटरनेशनल फ्लाइट, नया टर्मिनल भवन के बाद अब रनवे विस्तार की बारी

 Patna Airport: पटना एयरपोर्ट से जल्द ही अंतरराष्ट्रीय विमान भी उड़ान भरने वाली है. इसके लिए एयरपोर्ट के रनवे विस्तार को लेकर बात की जा रही है.



पटना: बिहार की राजधानी पटना में स्थित जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से यात्रा करने वाल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. यात्रियों को जल्द ही यहां से इंटरनेशनल विमानों की सुविधा मिलने वाली है. इसके लिए पटना एयरपोर्ट के रनवे विस्तार को लेकर चर्चा हो रही है. ताकि बड़े विमानों को यहां उतारते समय होने वाली परेशानी को दूर किया जा सके.

पटना एयरपोर्ट के रनवे को बढ़ाने के लिए दानापुर मंडल में रेलवे फाटक संख्या-33 स्थित फुलवारी गुमटी के पास अंतरराष्ट्रीय स्तर का रेलवे अंडरपास टनल (सुरंग) बनाने का प्रस्ताव दिया गया है. इस प्रस्ताव के पास होने के बाद पटना एयरपोर्ट पर रनवे का भी आसानी से विस्तार हो सकेगा. इसके लिए पटरी के नीचे बनने वाले अंडरपास के दोनों एप्रोच टनल (वायरल लेंथ) को बढ़ाया जाने वाला है. जिसे पचना एयरपोर्ट के रनवे को भी टनल के ऊपर आगे की तरफ 20 से 25 मीटर तक बढ़ाया जाएगा.


Source :- Zee News

Post a Comment

और नया पुराने