Bhagalpur Airport: भागलपुर को कब मिलेगा एयरपोर्ट? गोराडीह और सुल्तानगंज पर छिड़ी बहस

 Bhagalpur Airport: भागलपुर में एयरपोर्ट बनाने को लेकर लगातार मांग हो रही है. वहीं एय़रपोर्ट का निर्माण कहां किया इस बात को लेकर अभी भी बहस छिड़ी हुआ है.


भागलपुर: भागलपुर में न्यू ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर संशय बरकरार है. कैबिनेट से मंजूरी के बाद विमानन मंत्रालय ने गोराडीह में जमीन चयन को लेकर डीएम को निर्देश दिया था. जिसके बाद डीएम ने 620 एकड़ जमीन चिन्हित कर प्रस्ताव भेज दिया. इसके बाद सुल्तानगंज में जमीन चयन करने को लेकर निर्देश मिला लेकिन यहां से 855 एकड़ जमीन चिन्हित के रिपोर्ट भेजा गया इसके बाद उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी सुल्तानगंज में एयरपोर्ट बनने की बात कही.


जेडीयू सांसद अजय मंडल गोराडीह में ही एयरपोर्ट बनाने की मांग कर रहे है. सांसद का कहना है कि गोराडीह भागलपुर शहर से नजदीक है. इसके साथ ही यहां पास में केंद्रीय विक्रमशिला विश्वविद्यालय का निर्माण होने वाला है. पीरपैंती में पावर प्लांट बनेगा साथ ही एनटीपीसी भी यहां से पास में है. इसके अलावा राजमहल परियोजना पास है. यहां से सिल्क व्यापारियों को फायदा होगा. जबकि सुल्तानगंज में सावन के महीने में श्रद्धालु जल भरने आएंगे एक महीने तक ही यहां कमाई है यहां से बेहतर गोराडीह है.

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने भागलपुर में नए एयरपोर्ट से सम्बंधित प्री फिजिबिलिटी स्टडी के लिए सात बिंदुओं पर तत्काल रिपोर्ट मांगी है. एक बार फिर गोराडीह और सुल्तानगंज में चिन्हित जमीन की जांच इंजीनियर की टीम करेगी.


Source:- Zee News


Post a Comment

और नया पुराने