BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज को लेकर तेजस्वी ने नीतीश सरकार को घेरा, कर दी बड़ी मांग

Bihar Politics: पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला. सरकार से उन्होंने बड़ी मांग कर दी है.


पटना: पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर अब सियासत तेज हो गई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार को घेरते हुए कहा कि ये लाठी डंडे वाली सरकार है. राज्य में अफसरशाही पूरे चरम पर है. बिहार में क्या हो रहा है मुख्यमंत्री को होश नहीं है. बिहार इनसे चल नहीं पा रहा है लगातार छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है. हम आज भी कहते हैं कि मुख्यमंत्री स्पष्ट कीजिए जो नौजवान परेशान है. सर्वर डाउन के कारण लाखों अभ्यर्थियों ने आवेदन नहीं किया है. दो-तीन दिन सर्वर डाउन रहने के कारण कई अभ्यर्थी आवेदन करने से वंचित रह गए. उन्हें मौका मिलना चाहिए. सरकार को एक-दो दिन के लिए सर्वर खोलना चाहिए ताकि लाखों अभ्यर्थी आवेदन कर सके.

बता दें सत्ता पक्ष के द्वारा लगातार ये आरोप लगाया जा रहा है कि वो छात्रों को भड़काने का काम कर रहे हैं. इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि हम नौजवानों की आवाज उठाएंगे अगर हम नहीं उठाएंगे तो यह लोग क्यों नहीं उठाते हैं. 10 दिन से ये प्रदर्शन चल रहा है. नॉर्मलाइजेशन को लेकर के जो चल रहा है जाकर बोलना चाहिए. पहले बताना चाहिए था आज लाठी करने के बाद बता रहे हैं.


Source :- Zee News

Post a Comment

और नया पुराने